भवन निर्माण नियमों में बदलाव पर जनता को राहत दे हिमाचल सरकार : विशाल तोमर

भाजपा नाहन मंडल के प्रवक्ता विशाल तोमर ने प्रदेश सरकार द्वारा भवन निर्माण नियमों में बदलाव के लिए मांगे गए सुझावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार से जनहितैषी दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया है। तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अधिकांश लोगों के पास सीमित भूमि है। ऐसे में सरकार द्वारा सेटबैक और निर्माण क्षेत्र को बढ़ाना छोटे भूखंडों के मालिकों के लिए अन्यायपूर्ण है

Nov 9, 2025 - 19:01
 0  7
भवन निर्माण नियमों में बदलाव पर जनता को राहत दे हिमाचल सरकार : विशाल तोमर

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  09-11-2025
भाजपा नाहन मंडल के प्रवक्ता विशाल तोमर ने प्रदेश सरकार द्वारा भवन निर्माण नियमों में बदलाव के लिए मांगे गए सुझावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार से जनहितैषी दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया है। तोमर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अधिकांश लोगों के पास सीमित भूमि है। ऐसे में सरकार द्वारा सेटबैक और निर्माण क्षेत्र को बढ़ाना छोटे भूखंडों के मालिकों के लिए अन्यायपूर्ण है। 
लोग अपनी सीमित ज़मीन पर ही अपना घर या रोजगार के लिए व्यावसायिक भवन बनाना चाहते हैं, और बड़े सेटबैक उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे। तोमर ने माना कि सुरक्षा के लिए सेटबैक और नदी-नालों के पास निर्माण नियमों का पालन आवश्यक है। भले ही उन्होंने मांग की है कि गांवों और कम आबादी वाले क्षेत्रों में ये नियम न्यूनतम रखे जाएं , ताकि हर व्यक्ति अपनी जमीन का अधिकतम उपयोग कर सके।प्रवक्ता ने याद दिलाया कि 7 अक्टूबर 2022 को पिछली भाजपा सरकार ने कुछ गांवों से टीसीपी (TCP) के नियमों को हटाने का फैसला किया था, जिससे जनता बेहद खुश थी। 
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इस जनहितैषी निर्णय को लागू ही नहीं होने दिया, जिससे आम जनता को आज भी जटिल प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा है। तोमर ने हिमाचल सरकार से आग्रह किया है कि वह नियमों में आवश्यक ढील दे और जनता को परेशान करने के बजाय उनकी मदद करे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow