मांगों पर सहमति बनने से निजी बस चालकों-परिचालकों ने हड़ताल खत्म करने का लिया फैसला
राजधानी शिमला में निजी बस चालक व परिचालक संघ ने सोमवार शाम अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी। देर शाम परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद मांगों पर सहमति बनने से यूनियन ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-11-2025
राजधानी शिमला में निजी बस चालक व परिचालक संघ ने सोमवार शाम अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी। देर शाम परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद मांगों पर सहमति बनने से यूनियन ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया।
यूनियन की तरफ से बताया गया कि मंगलवार से शहर में सभी निजी बसों का संचालन पहले की तरह सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा। यूनियन ने दावा किया है कि परिवहन निगम ने यूनियन की प्रमुख मांग मान ली है कि 40 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाली बसों को अब शिमला शहर और ओल्ड बस अड्डे में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऐसी करीब 20 रूटों की बसें अब सीधे आईएसबीटी टुटू तक जाएंगी, जिससे शहर में ट्रैफिक दबाव कम होगा और स्थानीय रूटों पर बसों का संचालन सुचारू रहेगा। सोमवार सुबह शुरू हुई इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से पूरे शहर की जनता को दिनभर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
करीब 120 से अधिक निजी बसों के पहिए थम जाने से स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और जरूरी कामों के लिए जाने वाले लोगों को आवाजाही में मुश्किलें आईं। वर्किंग डे होने के कारण शहर की सड़कों पर यात्रियों की भीड़ नजर आई और विभिन्न बस स्टॉपों पर लंबी कतारें लगी रहीं।
What's Your Reaction?

