विश्व हृदय दिवस पर माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम 

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बी.एससी. नर्सिंग अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने विश्व हृदय दिवस 2025 को सक्रिय रूप से मनाया। इस अवसर पर उन्होंने  एक भी पल न चूकें  ( Don't miss a Beat ) विषय के अंतर्गत हृदय स्वास्थ्य जागरूकता और निवारक देखभाल पर आधारित अनेक गतिविधियां शासकीय टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल तथा माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में आयोजित कीं। 

Sep 29, 2025 - 19:46
 0  6
विश्व हृदय दिवस पर माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  29-09-2025

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बी.एससी. नर्सिंग अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने विश्व हृदय दिवस 2025 को सक्रिय रूप से मनाया। इस अवसर पर उन्होंने  एक भी पल न चूकें  ( Don't miss a Beat ) विषय के अंतर्गत हृदय स्वास्थ्य जागरूकता और निवारक देखभाल पर आधारित अनेक गतिविधियां शासकीय टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल तथा माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में आयोजित कीं। 

टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विद्यार्थियों ने पोस्टर निर्माण , पेंसिल स्केच प्रतियोगिता , रंगोली प्रदर्शन के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता शिविर और रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया। इन गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने , समय पर जांच कराने और हृदय रोगों की रोकथाम के उपायों के महत्व को उजागर किया। माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन में विद्यार्थियों ने विषय आधारित चर्चाओं , पेंसिल स्केच प्रतियोगिता और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। 
इन कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों की हृदय स्वास्थ्य संबंधी समझ और समाज में जागरूकता फैलाने की भावना को प्रदर्शित किया। चेयरमैन अनिल जैन ने आमजन एवं समुदाय के लिए ऐसे मूल्यवान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु संकाय और स्टाफ की सराहना की, वहीं महासचिव सचिन जैन ने विद्यार्थियों के सक्रिय सहयोग और सामुदायिक स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने में उनके समर्पण की प्रशंसा की। माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रबंधन ने भी संकाय और विद्यार्थियों के उत्साह एवं प्रतिबद्धता की सराहना की।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow