शिमला विंटर कार्निवल की अंतिम संध्या पर मशहूर कॉमेडियन अहसान कुरैशी ने लोगों को खूब हंसाया
शिमला विंटर कार्निवल की अंतिम संध्या पर मशहूर कॉमेडियन अहसान कुरैशी ने लोगों को खूब हंसाया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर हेमा सरदेसाई ने लोगों का मन मोह लिया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-01-2026
शिमला विंटर कार्निवल की अंतिम संध्या पर मशहूर कॉमेडियन अहसान कुरैशी ने लोगों को खूब हंसाया। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर हेमा सरदेसाई ने लोगों का मन मोह लिया। अंतिम संध्या पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
नववर्ष पर आयोजित शिमला विंटर कार्निवल की अंतिम संध्या वीरवार को धमाकेदार रही। कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। रिज पर रात साढ़े आठ बजे जैसे ही स्टार नाइट शुरू हुई तो यहां मौजूद हजारों दर्शकों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कलाकारों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्निवल में मशहूर कॉमेडियन अहसान कुरैशी ने अपनी चुटीली शैली से शिमला की ठंडी हवाओं के बीच लोगों को खूब हंसाया। इनकी कविताएं और शायरी लोगों को अच्छी लगी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर हेमा सरदेसाई ने मंच संभाला।
उन्होंने पिया तू अब तो आजा, मोनिका ओह माय डार्लिंग, दम मारो दम, चोरी-चोरी दिल ले गया, पीछे-पीछे आउंदा और ये मेरा दिल प्यार का दीवाना जैसे सुपरहिट गानों से समां बांध दिया। इससे पहले इंडियन आइडल फेम नेहा दीक्षित ने सूरज डूबा है और दो घूंट नशे के जैसे गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
What's Your Reaction?

