सेवानिवृत पवनेश कुमार लोक सेवा आयोग के सदस्य के नए अध्यक्ष नियुक्त, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी पवनेश कुमार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का नया सदस्य नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को राजभवन शिमला में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-08-2025
सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी पवनेश कुमार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का नया सदस्य नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को राजभवन शिमला में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के बाद पवनेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी ताकि युवाओं में आयोग के प्रति विश्वास और मजबूत हो।
उल्लेखनीय है कि पवनेश कुमार एक अनुभवी अधिकारी रहे हैं और सेवाकाल के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। अब लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में उनका अनुभव आयोग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावशाली बनाने में सहायक होगा। इस अवसर पर राज्यपाल सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी और लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






