सेवा पखवाड़े में 511 रोगियों की निशुल्क जांच एवं दवाइयां वितरित 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत नाहन विधानसभा क्षेत्र में तीन निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। पंजाहल , कौलांवालाभूड़ और हरिपुर खोल में आयोजित इन स्वास्थ्य शिविरों में 511 रोगियों की निशुल्क जांच की गई और उन्हें निशुल्क औषधियां वितरित की गई।

Sep 26, 2025 - 19:13
 0  12
सेवा पखवाड़े में 511 रोगियों की निशुल्क जांच एवं दवाइयां वितरित 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  26-09-2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत नाहन विधानसभा क्षेत्र में तीन निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। पंजाहल , कौलांवालाभूड़ और हरिपुर खोल में आयोजित इन स्वास्थ्य शिविरों में 511 रोगियों की निशुल्क जांच की गई और उन्हें निशुल्क औषधियां वितरित की गई। भाजपा जिला महामंत्री एवं कैंपों के प्रभारी तपेन्द्र शर्मा ने बताया कि इन कैपों का आयोजन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल के मार्गदर्शन में किया गया और डॉ. बिंदल ने इन कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। 
तपेन्द्र शर्मा ने बताया कि पंजाहल में आयोजित कैंप में 183 रोगियों, कौलांवाभूड़ में 146 और हरिपुरखोल में 180 रोगियों की निःशुल्क जांच की गई और दवाइयां दी गई। जिला महामंत्री तपेन्दर शर्मा ने कहा कि इन कैंपों का आयोजन भाजपा मंडल नाहन-धारटी , भाजपा मंडल माता त्रिलोकपुर और भाजपा मंडल माता कटासन द्वारा किया गया। तपेन्द्र शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अवसर पर मैडिकल कैंपों के आयोजन के दौरान पंजाहल में 300 फ्रस्ट ऐड किट, कौलावाला भूड़ में 300 फ्रस्ट ऐड किट , 70 राशन किट, 30 पेटियां दूध, और 70 कंबल तथा हरिपुर खोल में 80 राशन किट, 80 बालटी भी वितरित किये गये। 
उधर, भाजपा मंडल नाहन धारटी के अध्यक्ष संजय पुंडीर, भाजपा मंडल माता त्रिलोकपुर के अध्यक्ष सुशील शर्मा और भाजपा मंडल कटासन के अध्यक्ष मलकीत चौधरी ने स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल का आभार जताया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow