हिमाचल को बरसात से अभी तक करीब 2326 करोड़ का नुकसान,करीब 316 सडक़ें सहित एनएच बंद

हिमाचल प्रदेश को बरसात से अभी तक करीब 2326 करोड़ का नुकसान पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 316 सडक़ें और एक एनएच 305 बंद हैं। बिजली ट्रांसफार्मर की बात करें, तो प्रदेश में 110 बिजली ट्रासफार्मर बंद

Aug 23, 2025 - 11:49
 0  6
हिमाचल को बरसात से अभी तक करीब 2326 करोड़ का नुकसान,करीब 316 सडक़ें सहित एनएच बंद

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    23-08-2025

हिमाचल प्रदेश को बरसात से अभी तक करीब 2326 करोड़ का नुकसान पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 316 सडक़ें और एक एनएच 305 बंद हैं। बिजली ट्रांसफार्मर की बात करें, तो प्रदेश में 110 बिजली ट्रासफार्मर बंद पड़े हैं। इससे हजारों लोगों के घरों की बिजली गुल है। वहीं पेयजल की समस्या भी हजारों लोगों को आ रही है। 

पूरे प्रदेश की बात करें तो 131 पेयजल स्कीमें बंद पड़ी हैं, जिन्हें दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है, लेकिन लैंड स्लाइड और नाले उफान के कारण कई पेयजल पाइपें भी टुटी हैं, जिन्हें दुरुस्त करने में अभी काफी समय लगने वाला है। बिलासपुर में दो सडक़ें बंद हैं। चंबा की बात करें तो यहां पर चार सडक़ें, दो ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। कांगड़ा में 23 सडक़ें, आठ ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं।

कुल्लू में एनएच 305 और एक मुख्य सडक़ बंद है। इसके अलावा यहां पर 77 ट्रांसफार्मर और 75 पेयजल स्कीमें बंद पड़ी हैं। लाहुल-स्पीति की बात करें, तो यहां एक सडक़, एक ट्रांसफार्मर और दो पेयजल स्कीमें बंद हो गई हैं। मंडी में अभी भी 157 सडक़ें, 15 बिजली ट्रांसफार्मर और 43 पेयजल स्कीमें बंद हो गई हैं। 

शिमला में छह सडक़ें एक ट्रांसफार्मर बंद हैं। सिरमौर में छह सडक़ें बंद हैं। ऊना में दस सडक़ें बंद हो गई हैं। बरसात से 295 लोगों की मौत हो गई है और 350 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके अलावा 37 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तालाश की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow