हिमाचल में उद्योगों को मिल रही बिजली सस्ती करने की तैयारी

हिमाचल में उद्योगों को मिल रही बिजली सस्ती करने की तैयारी है। प्रति यूनिट 50 पैसे तक सब्सिडी देने के प्रस्ताव पर काम शुरू हो गया है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान के आग्रह

Feb 15, 2025 - 13:42
 0  16
हिमाचल में उद्योगों को मिल रही बिजली सस्ती करने की तैयारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     15-02-2025

हिमाचल में उद्योगों को मिल रही बिजली सस्ती करने की तैयारी है। प्रति यूनिट 50 पैसे तक सब्सिडी देने के प्रस्ताव पर काम शुरू हो गया है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान के आग्रह पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ऊर्जा विभाग को इसे लेकर संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए हैं। 

एक रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी बंद होने से प्रदेश के उद्योगपति नाराज चल रहे हैं। प्रदेश के औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों ने उद्योग मंत्री से बिजली शुल्क में कटौती कर राहत देने की मांग उठाई है। उद्योगपति राहत न मिलने की स्थिति में हिमाचल से कारोबार समेटने तक की बात कह चुके हैं। 

स्टील उद्योग के प्रतिनिधियों ने तो बिजली बिल न चुकाने और काम बंद करने तक की चेतावनी दे डाली है। उद्योगपति बिजली पर एक रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी बहाल करने, प्रति यूनिट मिल्क सेस वापस लेने, सोलर पैनल लगाने की मंजूरी देने और निजी संसाधनों से बिजली खरीद की अनुमति देने की मांग उठा रहे हैं। 

उद्योगपतियों का कहना है कि बिजली दरों में बढ़ोतरी के साथ मिल्क सेस और पर्यावरण सेस से भी उद्योगों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ा है। अब बिजली दरों के मामले में हिमाचल पड़ोसी राज्यों की तुलना में महंगा हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow