कंगना के चुनाव लड़ने से हिमाचल में चढ़ा सियासी पारा , मंडी मेरी जन्मभूमि मुझे अपनों ने बुलाया : कंगना रनौत 

बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी कंगना रनौत का चुनावी समर में कूदने से हिमाचल में सियासी पारा चढ़ गया है। कंगना रनौत ने आज अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई। इस अवसर पर मंडी के सरकाघाट के विधायक दिलीप सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत के साथ होली खेली और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की

Mar 25, 2024 - 18:59
Mar 25, 2024 - 19:03
 0  101
कंगना के चुनाव लड़ने से हिमाचल में चढ़ा सियासी पारा , मंडी मेरी जन्मभूमि मुझे अपनों ने बुलाया : कंगना रनौत 
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  25-03-2024
बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी कंगना रनौत का चुनावी समर में कूदने से हिमाचल में सियासी पारा चढ़ गया है। कंगना रनौत ने आज अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई। इस अवसर पर मंडी के सरकाघाट के विधायक दिलीप सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत के साथ होली खेली और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की। 
मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना रनौत ने कहा की मंडी मेरी जन्मभूमि है और मुझे यहां अपनों ने बुलाया है। उन्होंने कहा कि यदि में चुनकर जाती हूं तो हिमाचल प्रदेश की लोगों की समस्याओं को देश की संसद में उठाऊंगी। 
कंगना रनौत ने कहा कि जन सेवा के लिए हमेशा ही तत्पर रहूंगी। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही मंडी संसदीय क्षेत्र के हर एक गांव और गलियों में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगी और भारतीय जनता पार्टी की जीत दर्ज करवाने के लिए कार्य करेंगे। 
गौर हो कि कल भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से डॉक्टर राजीव भारद्वाज और मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत को टिकट दिया है , जिसके चलते हिमाचल में अब सियासी पारा चढ़ गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow