हादसा : एसआरटीसी की चलती बस के खुले दोनों टायर , मंडी में पेश आया हादसा 

हिमाचल पथ परिवहन निगम की जोगिंदर नगर से अमृतसर जा रही बस के अचानक पिछले टायरों का पूरा हिस्सा बस से अलग हो गया , जिस कारण चलती बस अचानक सड़क पर बैठ गई। जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार सुबह उस समय हुआ जब हिमाचल पथ परिवहन निगम की सेमी डीलक्स बस जोगिंदर नगर से अमृतसर की ओर जा रही थी कि अचानक नारी के समीप बस के पिछले टायर का पूरा हिस्सा खुल गया और दोनों टायर चक्के सहित बस से अलग हो गए

Apr 18, 2024 - 17:48
 0  67
हादसा : एसआरटीसी की चलती बस के खुले दोनों टायर , मंडी में पेश आया हादसा 
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  18-04-2024
हिमाचल पथ परिवहन निगम की जोगिंदर नगर से अमृतसर जा रही बस के अचानक पिछले टायरों का पूरा हिस्सा बस से अलग हो गया , जिस कारण चलती बस अचानक सड़क पर बैठ गई। जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार सुबह उस समय हुआ जब हिमाचल पथ परिवहन निगम की सेमी डीलक्स बस जोगिंदर नगर से अमृतसर की ओर जा रही थी कि अचानक नारी के समीप बस के पिछले टायर का पूरा हिस्सा खुल गया और दोनों टायर चक्के सहित बस से अलग हो गए। 
गनीमत यह रही कि जैसे ही बस के टायरों वाला हिस्सा अलग हो गया तो बस का बस सड़क पर बैठ गई जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताते हैं कि यदि बस अनियंत्रित हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के मुताबिक जोगिंदर नगर से अमृतसर जा रही एचआरटीसी की सेमी डीलक्स बस सवारी से भरी हुई थी कि अचानक नारी के समीप यह हादसा हुआ। जैसे ही बस के दोनों टायर अलग हो गए यात्रियों में चीख पुकार शुरू हो गई। 
इस बारे में जब हिमाचल पथ परिवहन निगम के डीएम विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मंडी के समीप निगम की बस का पिछला हिस्सा खुल गया है। उन्होंने कहा कि बस का जो पिछला हिस्सा खुला है उसे डिफरेंशियल ट्यूब कहा जाता है। विनोद कुमार ने बताया कि वैसे तो बहुत कम देखने आता है कि डिफरेंशियल ट्यूब पूरी तरह खुल गई हो। 
बावजूद इसके भी हादसे  की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग ने टेक्निकल टीम को मौके पर भेज दिया है और टेक्निकल टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता का पता लग पाएगा कि चलती बस की डिफरेंशियल ट्यूब कैसे खुल गई। उन्होंने कहा कि हादसा होने के बाद एचआरटीसी ने अमृतसर जाने वाली सवारियों को दूसरी बस में रवाना किया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow