मंडी शिवरात्रि : सांस्कृतिक आयोजनों की शृंखला में पहली बार ‘लिटरेचर फेस्टिवल’ होगा आयोजित

मंडी शिवरात्रि महोत्सव में किए जाने वाले सांस्कृतिक आयोजनों की शृंखला में इस बार नया आयाम जोड़ा गया है। पहली बार ‘लिटरेचर फेस्टिवल’ भी आयोजित होगा

Mar 3, 2024 - 13:11
 0  19
मंडी शिवरात्रि : सांस्कृतिक आयोजनों की शृंखला में पहली बार ‘लिटरेचर फेस्टिवल’ होगा आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    03-03-2024

मंडी शिवरात्रि महोत्सव में किए जाने वाले सांस्कृतिक आयोजनों की शृंखला में इस बार नया आयाम जोड़ा गया है। पहली बार ‘लिटरेचर फेस्टिवल’ भी आयोजित होगा। मंडी लिटरेचर फेस्टिवल-2024 के नाम से 6-7 मार्च को होने जा रहे कार्यक्रम में देशभर से साहित्य-कला क्षेत्र के दिग्गज मंडी में जुटेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर ली हैं।

दो दिवसीय मंडी लिट फेस्ट में देश के प्रख्यात साहित्यकारों के साथ हिमाचल विशेषकर मंडी के सुप्रसिद्ध लेखक तथा कला मर्मज्ञ चर्चा सत्रों में हिस्सा लेंगे। इस मौके वे वे व्याख्यानों से अनुभव और ज्ञान साझा करेंगे। यह दो दिवसीय आयोजन सरदार पटेल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में होगा।

फेस्टिवल में साहित्य-कला क्षेत्र के दिग्गजों के साथ नवोदित और प्रतिभाशाली लेखक-कलाकार-कवि शामिल होंगे। साहित्य और कला प्रेमियों को अपने पसंदीदा साहित्यकारों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। 

इस दौरान हिमाचल तथा मंडी से संबंध रखने वाले नामचीन साहित्यकार भी आकर्षक चर्चा सत्रों में भाग लेंगे। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सभी लोगों, साहित्य और कला प्रेमियों को फेस्टिवल में पधारने और इसका हिस्सा बनने का न्योता दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow