कुल्लू में हो रही थी नशे की खेती , पुलिस ने नष्ट किये अफीम के 12000 से अधिक पौधे

हिमाचल प्रदेश की विख्यात पर्यटन स्थलों में से एक कुल्लू की बंजार घाटी में नशे की खेती की जा रही थी कि इसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दस्तक दी तो पाया कि बंजार के  झनियार इलाके में अफीम की खेती हो रही है जिस पर पुलिस ने डंडा चलाते हुए अफीम के 12732 पौधे नष्ट किये

Apr 18, 2024 - 11:01
 0  53
कुल्लू में हो रही थी नशे की खेती , पुलिस ने नष्ट किये अफीम के 12000 से अधिक पौधे
 यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  18-04-2024
हिमाचल प्रदेश की विख्यात पर्यटन स्थलों में से एक कुल्लू की बंजार घाटी में नशे की खेती की जा रही थी कि इसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दस्तक दी तो पाया कि बंजार के  झनियार इलाके में अफीम की खेती हो रही है जिस पर पुलिस ने डंडा चलाते हुए अफीम के 12732 पौधे नष्ट किये। 
इस दौरान पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत 2 मामले दर्ज किए। पुलिस के अनुसार इलाके में अवैध तरीके से भांग और अफीम की खेती की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने इलाके में टीम भेजी। कार्रवाई के दौरान अफीम की पौध को उखाड़ने के बाद नष्ट किया गया। 
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कुल्लू घाटी में नशा तस्करों को किसी भी तरह पनपने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।  
इलाके में पुलिस को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में अफीम की खेती की जा रही है जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अफीम के पौधों को नष्ट किया साथ ही मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow