11 स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा शिक्षा विभाग , दोषियों को मिलेगी सजा : रोहित ठाकुर

जिला शिमला के चौपाल इलाके में 11 स्कूली छात्राओं के साथ दुष्कर्म का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मामला स्कूली छात्राओं से जुड़ा है ऐसे शिक्षा विभाग भी विभाग के स्तर पर कार्रवाई में जुट गया है

Jun 20, 2024 - 20:05
Jun 20, 2024 - 20:10
 0  77
11 स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा शिक्षा विभाग , दोषियों को मिलेगी सजा : रोहित ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  20-06-2024

जिला शिमला के चौपाल इलाके में 11 स्कूली छात्राओं के साथ दुष्कर्म का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मामला स्कूली छात्राओं से जुड़ा है ऐसे शिक्षा विभाग भी विभाग के स्तर पर कार्रवाई में जुट गया है। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामला शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया है विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए दोषियों के खिलाफ एक्शन लेगा। 
हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि यह गंभीर विषय सरकार के समक्ष आया है। उन्होंने कहा कि विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा और विभाग पूरा प्रयास करेगा की बच्चों को इंसाफ मिले। 
रोहित ठाकुर ने कहा कि इस तरह के मामले समाज में बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्कूलों के स्तर पर बच्चों को मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध करवाने के बारे में भी सरकार विचार करेगी और जल्द ही इस मामले को लेकर कैबिनेट में जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow