80 वर्षीय बुजुर्ग के लिए देवदूत बने पुलिस जवान , चूड़धार से 4 किलोमीटर पैदल चलकर किया रेस्क्यू

इन दिनों शिरगुल महाराज की स्थली चूड़धार में उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाब बुजुर्ग उत्तराखंड से पहुंचा था शिरगुल महाराज के दर्शन करने रास्ते में भटक जाने के पश्चात 80 वर्षीय बुजुर्ग का 4 किलोमीटर पैदल चलकर किया रेस्क्यू बीती देर रात तेज आंधी तूफान में पुलिस जवानों ने 21 श्रद्धालुओं का अभी तक किया रेस्क्यू

Jun 20, 2024 - 20:07
 0  56
80 वर्षीय बुजुर्ग के लिए देवदूत बने पुलिस जवान , चूड़धार से 4 किलोमीटर पैदल चलकर किया रेस्क्यू

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   20-06-2024
जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में शिरगुल महाराज के दर्शन करने उत्तराखंड से पहुंचे एक 80 वर्षीय बुजुर्ग का देर रात पुलिस जवानों ने रेस्क्यू किया है। यहां तेज आंधी तूफान व बारिश के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु अक्सर रास्ता भटक जाते है। गौर हो कि अभी तक 21 श्रद्धालुओं का यहां तैनात पुलिस जवानों ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है। जबकि 80 वर्षीय एक बुजुर्ग का 4 किलोमीटर पैदल चलकर रेस्क्यू किया गया। 
यहां पर श्रद्धालु अपनी मन्नत मांगने के लिए शिरगुल महाराज के दर्शन के लिए जाते हैं। वहीं पर अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्यों को भी इस यात्रा में शामिल करते हैं। इसी के चलते यह घटना 80 वर्ष के जगत शर्मा जो उत्तराखंड निवासी के साथ पेश आई है। जगत शर्मा जब पैदल यात्रा करने लगे तो अधिक बारिश , धुंध व तूफ़ान के चलते वह अपना रास्ता भटक गए। जब चूड़ेश्वर  सेवा समिति के सदस्य को यह सूचना मिलती है तो वह तुरंत पुलिस बल को सूचित करते हैं। 
चूड़धार मे तैनात पुलिस के जवान आरक्षी अखिल चौहान व आरक्षी मनोहर चौहान बिना किसी देरी जगत शर्मा की तलाश शुरू करते है। ओर जिन्हें देर रात चूड़धार से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर तराहा के रास्ते से रेस्कयू किया जाता है। यहां से पुलिस जवानों ने बजुर्ग को अपनी पीठ पर उठाकर देर रात चूड़धार पहुँचाया। इस दौरान दोनों ही जवानों द्वारा 21 यात्रियों को अलग अलग रास्ते से रेस्क्यू किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow