हिमाचल को राज्य में मजबूत स्टार्टअप ईकोसिस्टम विकसित करने के लिए टॉप परफॉर्मर के रूप में मिला सम्मान 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में स्टार्टअप ईकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य स्टार्टअप रैंकिंग के पांचवें संस्करण का आयोजन

Jan 17, 2026 - 11:56
Jan 17, 2026 - 11:57
 0  2
हिमाचल को राज्य में मजबूत स्टार्टअप ईकोसिस्टम विकसित करने के लिए टॉप परफॉर्मर के रूप में मिला सम्मान 

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला    16-01-2026

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में स्टार्टअप ईकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य स्टार्टअप रैंकिंग के पांचवें संस्करण का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश को राज्य में मजबूत स्टार्टअप ईकोसिस्टम विकसित करने के लिए टॉप परफॉर्मर के रूप में सम्मानित किया गया। इस रैंकिंग अभ्यास में देश के 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने भाग लिया। 

स्टेट्स स्टार्टअप रैंकिंग 5.0 के परिणामों की घोषणा 16 जनवरी 2026 को डीपीआईआईटी द्वारा आयोजित एक विशेष पुरस्कार समारोह में की गई।  जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। 

इस समारोह में आर. डी. नजीम, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) को स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने एवं शैक्षणिक संस्थानों को औद्योगिक हितधारकों से जोडऩे के लिए सराहा गया। यह पुरस्कार अंशुल धीमान, संयुक्त निदेशक, सिंगल विंडो क्लीयरेंस एजेंसी (बद्दी) एवं  दीपिका खत्री, संयुक्त निदेशक (उद्योग) द्वारा प्राप्त किया गया। तिलक राज शर्मा, अ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow