एनआईओएस ने प्राइमरी टीचर एजुकेशन में 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पंजीकरण पोर्टल किया लॉन्च 

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने प्राइमरी टीचर एजुकेशन में 6 महीने के सर्टिफिकेट (ब्रिज) कोर्स के लिए पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया है। यह पहल सुप्रीम कोर्ट के 8 अप्रैल 2024 के फैसले के अनुसार

Dec 9, 2025 - 14:59
Dec 9, 2025 - 15:55
 0  8
एनआईओएस ने प्राइमरी टीचर एजुकेशन में 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पंजीकरण पोर्टल किया लॉन्च 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    09-12-2025

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने प्राइमरी टीचर एजुकेशन में 6 महीने के सर्टिफिकेट (ब्रिज) कोर्स के लिए पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया है। यह पहल सुप्रीम कोर्ट के 8 अप्रैल 2024 के फैसले के अनुसार है। 

यह जानकारी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से दी गई। यह कोर्स खास तौर पर उन टीचरों के लिए है जिनकी नियुक्ति एनसीटीई की 28 जून 2018 की अधिसूचना के तहत सुरक्षित हैं।

प्राइमरी टीचर एजुकेशन में छह महीने के सर्टिफिकेट (ब्रिज) कोर्स के टारगेट ग्रुप में वे सेवारत शिक्षक शामिल हैं जिन्हें 28 जून 2018 और 11 अगस्त 2023 के बीच प्राइमरी लेवल (क्लास I-V) पर पढ़ाने के लिए नियुक्ति किया गया है और जिनके पास बीएड की डिग्री है। योग्य उम्मीदवार सिर्फ आधिकारिक पोर्टल https://bridge.nios.ac.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं। 

पंजीकरण की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2025 है। आवेदनकर्ताओं को सलाह दी गई है कि वे पोर्टल पर मौजूद पात्रता शर्तों, फीस की जानकारी और दूसरे दिशा-निर्देशों को ध्यान से देख लें। फीस, पात्रता शर्तों और दूसरी जरूरी जानकारी के बारे में ज्यादा जानकारी  www.bridge.nios.ac.in पर प्राप्त की जा सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow