प्रदेश सरकार को 2026 तक ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने का रखा लक्ष्य
वर्ष 2026 तक हिमाचल को पहला ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है। इसके लिए वर्ष 2030 तक हिमाचल को 1995 मेगावाट सोलर एनर्जी क्षमता लक्ष्य बढ़ाना होगा। इस योजना के तहत हिमाचल में 100 किलोवाट से एक मेगावाट क्षमता का प्रोजेक्ट लगाया जा सकता

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-09-2025
वर्ष 2026 तक हिमाचल को पहला ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है। इसके लिए वर्ष 2030 तक हिमाचल को 1995 मेगावाट सोलर एनर्जी क्षमता लक्ष्य बढ़ाना होगा। इस योजना के तहत हिमाचल में 100 किलोवाट से एक मेगावाट क्षमता का प्रोजेक्ट लगाया जा सकता है।
ट्राइबल एरिया में इस परियोजना पर राज्य सरकार पांच फ़ीसदी इंटरेस्ट सबसिडी देगी, जबकि नॉन ट्राइबल एरिया में यह सबसिडी चार फ़ीसदी होगी। इस स्कीम के तहत बिजली प्रोजेक्ट के लिए आवेदन हिम ऊर्जा को करना होगा, जिसके साथ 10 हजार रुपए फीस भी लगेगी।
इस सोलर प्रोजेक्ट से पैदा होने वाली बिजली को बिजली बोर्ड खरीदेगा और आवेदक को सिर्फ कनेक्टिविटी एग्रीमेंट बिजली बोर्ड के साथ साइन करना है। इस योजना के तहत तक कुल परियोजना लागत का 70 फ़ीसदी से ज्यादा लोन नहीं होना चाहिए।
राज्य सरकार की ओर से इंटरेस्ट सबसिडी सीधे बैंक के लोन अकाउंट में जमा करवाई जाएगी और यह 10 साल तक राज्य सरकार देगी। शर्त यह है कि ईएमआई की पेमेंट डिफॉल्ट न हो।
What's Your Reaction?






