हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क में उद्योग स्थापित करने के लिए एमओयू होंगे साइन  

सुक्खू सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद हिमाचल में मेगा इन्वेस्टर मीट होगी। इसमें नामी उद्योगपतियों को बुलाने की कसरत तेज हो गई है। हाल ही में उद्योग विभाग के अधिकारियों ने देश के विभिन्न राज्यों का दौरा

Nov 9, 2025 - 12:01
Nov 9, 2025 - 12:04
 0  14
हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क में उद्योग स्थापित करने के लिए एमओयू होंगे साइन  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    09-11-2025

सुक्खू सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद हिमाचल में मेगा इन्वेस्टर मीट होगी। इसमें नामी उद्योगपतियों को बुलाने की कसरत तेज हो गई है। हाल ही में उद्योग विभाग के अधिकारियों ने देश के विभिन्न राज्यों का दौरा किया है। इसमें 500 से ज्यादा उद्योगपतियों से मुलाकात की गई। 

300 कंपनियां निवेश करने को तैयार हैं। हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क में उद्योग स्थापित करने के लिए एमओयू साइन किए जाएंगे। ऊना के हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क में फार्मा उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार किया जाना है। अगले साल से इस पार्क में काम होना शुरू हो जाएगा। वहीं विभाग की ओर से पार्क को गति देने की प्रक्रिया में तेजी लाई है। 

हिमाचल में निवेश करने के लिए देश और विदेश के नामी औद्योगिक घरानों को आने का निमंत्रण दिया जाना है। नए उद्योगों में 35 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जाना है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने भी बल्क ड्रग पार्क के लिए पर्यावरण की मंजूरी दे दी है। उद्योग विभाग इन दिनों हिमाचल के दो बड़े प्रोजेक्टों बल्क ड्रग और मेडिकल डिवाइस पार्क पर फोकस किए हुए है। 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी इनकी प्रगति के लिए अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भी बीते महीने नालागढ़ मेडिकल डिवाइस पार्क स्थल का निरीक्षण किया था। 

अब सरकार की ओर से इस मामले को कैबिनेट की बैठक में लाया जा रहा है। इसमें यह तय होना है कि डिवाइस पार्क के लिए चयनित जमीन से कुछ जमीन बेचकर सरकार स्वयं इस पार्क का निर्माण करे। कैबिनेट की बैठक में उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में इसको कमेटी गठित की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow