अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले टी-20 मैच के लिए 11 दिसंबर से ऑफलाइन खरीद सकेंगे टिकट  

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसंबर को होने वाले टी-20 मैच के लिए क्रिकेट प्रेमी 11 दिसंबर से ऑफलाइन टिकट खरीद सकेंगे। इसके लिए स्टेडियम के गेट के साथ गुरुवार से एचपीसीए की ओर से ऑफलाइन मैच टिकट काउंटर लगाया जाएगा

Dec 10, 2025 - 13:47
Dec 10, 2025 - 14:01
 0  3
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले टी-20 मैच के लिए 11 दिसंबर से ऑफलाइन खरीद सकेंगे टिकट  

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    10-12-2025

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसंबर को होने वाले टी-20 मैच के लिए क्रिकेट प्रेमी 11 दिसंबर से ऑफलाइन टिकट खरीद सकेंगे। इसके लिए स्टेडियम के गेट के साथ गुरुवार से एचपीसीए की ओर से ऑफलाइन मैच टिकट काउंटर लगाया जाएगा। क्रिकेट प्रेमी सुबह 10:00 बजे के बाद लाइन में लगाकर टिकट खरीद सकेंगे। 

अभी तक मैच की ऑनलाइन टिकट की बिक्री की जा रही है। इसमें 1500 रुपये में सबसे सस्ता और 20 हजार रुपये का सबसे महंगा टिकट है। मैच के सस्ते टिकट ऑनलाइन भी सेल हो गए हैं। ऑफलाइन टिकट काउंटर पर क्रिकेट प्रेमियों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकट दी जाएंगी। 

जो व्यक्ति पहले आएगा, उसे ही सस्ता टिकट मिलेगा। एचपीसीए की ओर से स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकट काउंटर लगाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि क्रिकेट प्रेमियों को टिकट लेने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

क्रिकेट स्टेडियम को बुधवार से आम लोगों और पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा। स्टेडियम में लोगों के लिए आज से एंट्री लिए बंद रखा जाएगा। अब मैच के बाद ही स्टेडियम आम लोगों और पर्यटकों के लिए खेला जाएगा।  एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि मैच की तैयारियों के चलते स्टेडियम को आम लोगों के प्रकार की समस्या न हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow