मंडी : अचानक दरकी पहाड़ी, जेसीबी मशीन ऑपरेटरों और यात्रियों ने भागकर बचाई जान 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर में इस बार भारी बारिश के कारण सड़कों की हालत खराब है। धर्मपुर-बनवारकलां-मढ़ी सड़क पिछले चार दिनों से यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित

Aug 8, 2025 - 16:36
Aug 8, 2025 - 16:50
 0  3
मंडी : अचानक दरकी पहाड़ी, जेसीबी मशीन ऑपरेटरों और यात्रियों ने भागकर बचाई जान 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     08-08-2025

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर में इस बार भारी बारिश के कारण सड़कों की हालत खराब है। धर्मपुर-बनवारकलां-मढ़ी सड़क पिछले चार दिनों से यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित है। सड़क खोलने के लिए लोनिवि ने दो जेसीबी मशीनें लगाई हैं लेकिन दोपहर अचानक पहाड़ी दरकनी शुरू हुई। 

जेसीबी ओपरेटरों को जैसे ही इसका आभास हुआ तो सुरक्षित स्थान की ओर से निकले। साथ ही लोगों ने शोर मचाकर और सीटियां बजाकर यहां से गुजर रहे लोगों को हटने के लिए कहा। इसके बाद देखते ही देखते पूरी पहाड़ी दरक गई ।

धर्मपुर सोन खड्ड पर बने पुल के कुछ ही दूरी पर यह सड़क मार्ग भूस्खलन की वजह से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। यहां चलने तक का रास्ता तक नहीं बचा था। लोग जान जोखिम में डालकर यहां से अधर-उधर जा रहे थे।  इसलिए लोनिवि ने यहां जेसीबी मशीनें लगाई थीं ताकि सड़क बहाली हो सके। आज छोटी गाड़ियों के लिए सड़क को खोलने का लक्ष्य रखा था लेकिन उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया। 

भूस्खलन से सड़क दोबारा पूरी तरह से बाधित हो गई।   लोनिवि धर्मपुर के अधीक्षण अभियंता ई. प्रमोद कश्यप से बताया कि इस सड़क को ठीक करने के लिए मशीनें लगाई थीं लेकिन अचानक यहां भारी भूस्खलन हो गया। उन्होंने कहा कि अभी खतरा है। जैसे ही मौसम ठीक हो जाएगा उसके बाद इसे बहाल कर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow