फेस्टिवल सीजन विंटर कार्निवल, क्रिसमस और नववर्ष के दौरान ढाबे और होटल दिन रात रहेंगे खुले, निर्देश जारी
हिमाचल प्रदेश में फेस्टिवल सीजन यानी विंटर कार्निवल, क्रिसमस और नववर्ष के दौरान ढाबे और होटल दिनरात खुले रहेंगे। यह निर्देश मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला में विंटर कार्निवल के शुभारंभ पर दिए
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-12-2025
हिमाचल प्रदेश में फेस्टिवल सीजन यानी विंटर कार्निवल, क्रिसमस और नववर्ष के दौरान ढाबे और होटल दिनरात खुले रहेंगे। यह निर्देश मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला में विंटर कार्निवल के शुभारंभ पर दिए। मुख्यमंत्री ने रिज मैदान पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि हर साल हजारों पर्यटक शिमला, मनाली और धर्मशाला आते हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल की संस्कृति को पूरे देश में पहचान दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटक भूखे न रहे इसलिए ढाबा और होटलों को डे नाइट खोले के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से विंटर कार्निवल का आयोजन करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि जिस तरह शिमला में उन्होंने कार्निवल की शुरूआत की है, उसी तरह उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कांगड़ा वैली कार्निवल की शुरुआत की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह कार्निवल करवाने का मुख्य मकसद पर्यटकों को यहां की संस्कृति के बारे में जानकारी देना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला आने वाले पर्यटक यहां की स्वच्छ हवा का आनंद लें। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से शांति बनाए रखने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 से तय तीन प्रतिशत स्पोर्ट्स कोटे के तहत 99 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है।
What's Your Reaction?