हजारों की संख्या में हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर क्रिसमस मनाने पहुंचे सैलानी,पर्यटकों न्र डीजे की धुनों पर की मस्ती
देश भर से हजारों सैलानी क्रिसमस मनाने हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं। सैलानियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी के बाद न्यू ईयर तक पर्यटन स्थलों पर रौनक रहने की उम्मीद
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-12-2025
देश भर से हजारों सैलानी क्रिसमस मनाने हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं। सैलानियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी के बाद न्यू ईयर तक पर्यटन स्थलों पर रौनक रहने की उम्मीद है। बुधवार को शिमला, चायल और कसौली में 90, डलहौजी और खज्जियार में 80, कुल्लू, मनाली और धर्मशाला में 50 फीसदी कमरे पैक रहे।
पर्यटन नगरी शिमला, धर्मशाला और मनाली में देर रात तक जश्न का माहौल रहा। क्रिसमस और न्यू ईयर पर प्रदेश में करोड़ों के कारोबार की उम्मीद है। शिमला और धर्मशाला में चल रहे विंटर कार्निवाल और मनाली में सैलानियों ने डीजे की धुनों पर खूब मस्ती की।
रोहतांग, लाहौल, केलांग और कोकसर में पिछले दिनों हुए हिमपात के बाद बर्फ की चाह में सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं। दिल्ली से हिमाचल आने वाली परिवहन निगम और निजी वोल्वो पैक चल रही हैं। कालका से शिमला आने वाली ट्रेनें 6 जनवरी तक एडवांस पैक हैं और अधिकतर में वेटिंग 65 से अधिक है।
भारी संख्या में पर्यटक वाहनों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या गहरा गई है। सोलन के सनवारा टोल प्लाजा और मंडी के पंडोह से मनाली तक जाम की समस्या पेश आ रही है। बुधवार को शिमला के प्रवेश द्वार शोघी से मुख्य शहर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। शिमला से कुफरी और नारकंडा की ओर भी बड़ी संख्या में पर्यटक वाहन रवाना हुए।
What's Your Reaction?