मेरी माटी , मेरा देश भारत के वीर-वीरांगनाओं को देंगे सम्मान, 7500 कलशों में देशभर से दिल्ली आएगी गांव की माटी : मोदी 

Jul 30, 2023 - 19:36
Jul 30, 2023 - 19:37
 0  31
मेरी माटी , मेरा देश भारत के वीर-वीरांगनाओं को देंगे सम्मान, 7500 कलशों में देशभर से दिल्ली आएगी गांव की माटी : मोदी 
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  30-07-2023
स्वतंत्रता दिवस से पहले देश में शहीदों को सम्मान के लिए एक खास अभियान शुरू किया जाएगा। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आज यह बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि आज जब देश में अमृत महोत्सव की गूंज है तो देश में एक और बड़े अभियान की शुरुआत होने जा रही है। पीएम ने कहा कि देश में वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी, मेरा देश अभियान शुरू होगा। 
 
 
इसके तहत देशभर में हमारे अमर बलिदानियों की याद में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। पीएम मोदी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देशभर में अमृत कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। देश के गांव-गांव से कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 
 
 
7500 कलशों में आई माटी और पौधों से मिलाकर नेशनल वॉर मेमोरियल के समीप अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। ये अमृत वाटिका एक भारत-श्रेष्ठ भारत का भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी। पीएम मोदी ने कहा कि इन विभूतियों की स्मृति में देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी स्थापित किए जाएंगे। 
 
 
पीएम ने कहा कि मैंने पिछले साल लालकिले से अगले 25 वर्षों के अमृत काल के लिए पंच प्राण की बात की थी। मेरी माटी, मेरा देश अभियान में हिस्सा लेकर हम इन पंच प्राणों की पूरा करने की शपथ लेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी, देश की पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी को yuva.gov.in पर जरूर अपलोड करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow