तनुजा शर्मा - पांवटा साहिब 15-10-2025
जिला सिरमौर के शिलाई निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांडो चियोग के लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं। आलम यह है कि पिछले 15 दिनों से ग्रामीणों को पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हुई , जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजेदार बात तो यह है कि हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की गृह पंचायत के लोग पानी को तरस रहे हैं और मंत्री जी ग्रामीणों की सुध तक नहीं ले रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान गत तीन दिनों से शिलाई क्षेत्र के प्रवास पर थे , लेकिन उन्होंने अपनी ग्रह पंचायत कांडो चियोग के ठाणा के ग्रामीणों की समस्याओं की सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पेयजल समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कई मर्तबा अवगत करवाया , लेकिन उनकी समस्या जस की तस है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण करीब दो किलोमीटर दूर से पानी ढोकर ला रहे हैं , जिसके चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि सबसे अधिक समस्या लोगों को मवेशियों को पानी पिलाने के लिए आ रही है , क्योंकि आसपास के कई किलोमीटर तक पानी नहीं है। यही नहीं आलम यह है कि लोगों के पास शौचालय के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है। आज समाजसेवी नाथूराम चौहान ने भी ग्रामीणों के बीच जाकर उनका दुख दर्द जाना। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।
नाथूराम चौहान ने कहा कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान आए दिन शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर होते हैं , लेकिन अपनी गृह पंचायत के लोगों की समस्या को जानने का उनके पास समय नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को ग्रामीणों की समस्या की फिक्र होती तो वह पेयजल समस्या का समाधान करवाते।