भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बंद हुई उड़ानें मौसम के आधिकारिक तौर पर समाप्त होते ही फिर से होंगी शुरू
बरसात के मौसम के आधिकारिक तौर पर समाप्त होते ही गगल एयरपोर्ट पर हवाई उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। खराब मौसम और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बंद हुई उड़ानें एक बार फिर से शुरू होंगी। विमानन कंपनियों ने इन फ्लाइटों का शेड्यूल बुकिंग साइटों पर जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 15-09-2025
बरसात के मौसम के आधिकारिक तौर पर समाप्त होते ही गगल एयरपोर्ट पर हवाई उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। खराब मौसम और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बंद हुई उड़ानें एक बार फिर से शुरू होंगी। विमानन कंपनियों ने इन फ्लाइटों का शेड्यूल बुकिंग साइटों पर जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर से गगल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की तीन और इंडिगो की दो उड़ानें संचालित होंगी। स्पाइस जेट एक बंद उड़ान को दोबारा शुरू कर रही है। इससे एयरपोर्ट पर उसकी फ्लाइटों की संख्या तीन हो जाएगी। शेड्यूल के अनुसार सोमवार और शुक्रवार को दो-दो, जबकि अन्य दिनों में तीन-तीन उड़ानें होंगी।
वहीं, इंडिगो की पहले से चल रही दोनों उड़ानें पहले की तरह जारी रहेंगी। बता दें कि इस बार मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश में पिछले दो तीन माह से बारिश ने खूब कहर बरपाया है। इसके चलते जहां प्रदेश के कई हिस्सों के सड़क मार्गों को नुकसान पहुंचा है। इससे सैलानियों की आवाजाही पर भी असर पड़ा। 15 सितंबर के बाद राज्य में बारिश का मौसम खत्म माना जाता है। ऐसे में बंद पड़ीं साहसिक गतिविधियां और पर्यटक आयोजन फिर से शुरू होते हैं।
What's Your Reaction?






