यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 12-11-2025
डलहौजी उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समारोह में विद्यार्थियों के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावकों तथा स्थानीय क्षेत्र वासियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय विधालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षा, खेल तथा अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रावमावि बलेरा के विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। समारोह में संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा ढांचागत विकास के लिए अनेक सार्थक कदम उठा रही है तथा गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा में समान अवसर प्रदान करने के लिए हर संभव मदद मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से भटियात विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक सुविधाओं को निरंतर स्तरोन्नत किया जा रहा है ताकि विकास के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी इस क्षेत्र को विशेष पहचान प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले अढ़ाई वर्षों के दौरान शिक्षा विभाग में सुधार के द्रष्टिगत कई सार्थक कदम उठाए गए हैं जिनके आने वाले समय में सार्थक नतीजे देखने को मिलेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में भटियात विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं इस विधानसभा क्षेत्र में गत अढ़ाई वर्ष के दौरान 32 ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य को पूरा किया जा चुका है जबकि 18 ग्रामीण संपर्क सड़कों का भूमि पूजन के पश्चात निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में लगभग 125 नई ग्रामीण सड़कों की आवश्यकता है जिन्हें सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात अगले 1 वर्ष के भीतर पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में गत अढ़ाई वर्षों के दौरान लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग के माध्यम से 260 करोड रुपए विभिन्न विकास परियोजनाएं आरंभ की गई हैं इसके अलावा लगभग 100 करोड़ रुपए की नई सड़क परियोजनाएं हाल ही में इस क्षेत्र के लिए स्वीकृत हुई हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2027 के अंत तक इस क्षेत्र में सड़क व पेयजल योजनाओं पर लगभग 500 करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थाई सफलता व्यक्ति को केवल निरंतर परिश्रम के साथ किए गए प्रयासों से ही हासिल हो सकती है इसलिए विद्यार्थियों को अपने जीवन में परिश्रम के साथ निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए तभी जीवन में निर्धारित लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में नशे का बढ़ता प्रचलन प्रदेश व समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है जिससे निपटने के लिए राज्य सरकार निरंतर कड़े कदम उठा रही है उन्होंने अभिभावकों व स्थानीय लोगों से अपील की कि वे नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने में सरकार व प्रशासन को हर संभव सहयोग दें। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे जीवन में कभी भी नशा न करने का संकल्प ले तथा इसके बारे में अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को बधाई दी तथा स्कूल की निरंतर उन्नति व बेहतरी के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने शिक्षा तथा खेल गतिविधियों के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अलावा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य वनीता चोबियाल , ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय कंवर, निदेशक वूल फेडरेशन अजय कुमार, कांग्रेस एसटी सेल के अध्यक्ष सुरेंद्र चाढ़क, प्रधान ग्राम पंचायत जिंयुता सपना, प्रधान ग्राम पंचायत बलेरा चमन लाल व उप प्रधान मनजीत, बीडीसी सदस्य अनीता, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, डीएफओ रजनीश महाजन, उप पुलिस अधीक्षक मयंक, तहसीलदार रमेश चौहान, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र चौधरी, जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर , एचपीएसईबीएल पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़ा ,रावमा विद्यालय बलेरा के प्रधानाचार्य जगजीत आजाद तथा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हीरा लाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।