स्कूल शिक्षिका रजनी कश्यप ने 450 स्कूली बच्चों को दिए मुफ्त स्वेटर , शमशेर स्कूल के बच्चों को उपलब्ध करवाई गर्म स्वेटर
सामाजिक कार्य में पहल करते हुए राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन की शिक्षका रजनी कश्यप ने आज स्कूल के करीब 450 छात्रों को मुफ्त स्वेटर उपलब्ध करवाए। स्कूल प्रधानाचार्य आरके चौहान ने स्कूल के सभी बच्चों में यह स्वेटर वितरित किए
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 12-12-2025
What's Your Reaction?


