स्कूल शिक्षिका रजनी कश्यप ने 450 स्कूली बच्चों को दिए मुफ्त स्वेटर , शमशेर स्कूल  के बच्चों को उपलब्ध करवाई गर्म स्वेटर

सामाजिक कार्य में पहल करते हुए राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन की शिक्षका रजनी कश्यप ने आज स्कूल के करीब 450 छात्रों को मुफ्त स्वेटर उपलब्ध करवाए। स्कूल प्रधानाचार्य आरके चौहान ने स्कूल के सभी बच्चों में यह स्वेटर वितरित किए

Dec 12, 2025 - 19:07
Dec 12, 2025 - 19:58
 0  26
स्कूल शिक्षिका रजनी कश्यप ने 450 स्कूली बच्चों को दिए मुफ्त स्वेटर , शमशेर स्कूल  के बच्चों को उपलब्ध करवाई गर्म स्वेटर
   
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   12-12-2025
सामाजिक कार्य में पहल करते हुए राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन की शिक्षका रजनी कश्यप ने आज स्कूल के करीब 450 छात्रों को मुफ्त स्वेटर उपलब्ध करवाए। स्कूल प्रधानाचार्य आरके चौहान ने स्कूल के सभी बच्चों में यह स्वेटर वितरित किए। 
स्कूल के प्रधानाचार्य आरके चौहान ने बताया कि हर वर्ष शिक्षिका रजनी कश्यप द्वारा 50 से 60 छात्रों को मुफ्त स्वेटर दिए जाते थे मगर इस बार स्कूल प्रबंधन के आग्रह पर  उन्होंने सभी स्कूली बच्चों को मुक्त स्वेटर उपलब्ध करवाए है। 
उन्होंने कहा कि स्कूल के कई ऐसे बच्चे हैं जो निर्धन परिवारों से ताल्लुक रखते है ऐसे में बच्चों के लिए पल बेहद मददगार साबित होती है उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षिका का आभार जताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow