पीएम श्री पाठशालाओं के छात्रों के लिए जिला स्तरीय बाल मेला आयोजित , 140 प्रतिभागी ले रहे बाल मेले में हिस्सा

सिरमौर जिला की सभी पीएम श्री पाठशालाओं के छात्रों लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला मुख्यालय नाहन स्थित जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट नाहन में जिला स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया इस बाल मेले में जिला के 14 पीएमश्री स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया।

Dec 12, 2025 - 19:09
Dec 12, 2025 - 19:57
 0  17
पीएम श्री पाठशालाओं के छात्रों के लिए जिला स्तरीय बाल मेला आयोजित , 140 प्रतिभागी ले रहे बाल मेले में हिस्सा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  12-12-2025
सिरमौर जिला की सभी पीएम श्री पाठशालाओं के छात्रों लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला मुख्यालय नाहन स्थित जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट नाहन में जिला स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया इस बाल मेले में जिला के 14 पीएमश्री स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। 
जिला परियोजना अधिकारी क्वालिटी एजुकेशन रीटा गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय बाल मेले में जिला के 15 पीएम श्री स्कूलों में से 14 पीएम श्री स्कूलों के करीब 140 छात्रों ने हिस्सा लिया जो विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे है। उन्होंने कहा कि पहली कक्षा से लेकर जमा दो तक के छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। 
प्रतिभागी छात्रों ने अलग-अलग 4 वर्गों में अपनी प्रस्तुति दी । बच्चों ने ग्रुप डांस ,सोलो सॉन्ग, योग, नाटक सहित विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस जिला स्तरीय बाल मेले से चयनित प्रतिभागी छात्र प्रदेश स्तर पर सिरमौर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow