आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम में देशभर में प्रथम आया हिमाचल का यह जिला , उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नीति आयोग से मिली 22 करोड़ की प्रोत्साहन राशि 

आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र के सूचकांकों में ज़िला चंबा ने देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है। उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नीति आयोग द्वारा आज जारी फरवरी-2025 की आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में जिला चंबा को यह गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि नीति आयोग विभिन्न सेक्टरों में जिलों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी करता है

Jun 27, 2025 - 19:35
Jun 27, 2025 - 19:54
 0  32
आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम में देशभर में प्रथम आया हिमाचल का यह जिला , उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नीति आयोग से मिली 22 करोड़ की प्रोत्साहन राशि 
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  27-06-2025

आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र के सूचकांकों में ज़िला चंबा ने देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है। उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नीति आयोग द्वारा आज जारी फरवरी-2025 की आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में जिला चंबा को यह गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि नीति आयोग विभिन्न सेक्टरों में जिलों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी करता है। 
जिन क्षेत्रों में अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं, उन सेक्टरों को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विशेष प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है। स्वास्थ्य , पोषण , शिक्षा , कृषि , जल संसाधन , वित्तीय समावेशन , कौशल विकास और बुनियादी ढांचागत विकास से संबंधित सूचकांकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ज़िला को मार्च 2019 से अब तक 22 करोड़ की प्रोत्साहन राशि नीति आयोग से प्राप्त हुई है। इस राशि को संबंधित सूचकांकों के तहत आधारभूत संरचना निर्माण एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत व्यय किया गया है। 
मुकेश रेपस्वाल ने ये भी बताया कि स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र के देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला को नीति आयोग से 3 करोड़ की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समन्वित कार्य प्रणाली तथा जन सहभागिता का परिणाम है। यह सफलता आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम के अन्य मानक सूचकांकों में भी और बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों- कर्मचारी को प्रेरित करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow