अयोध्या में हो रहे रामलला स्थापित, पावंटा साहिब में तीन दिन निकलेगी शौर्य जागरण रथ यात्रा......

हिन्दू धर्म के लिए यह गौरवमयी पल रहने वाला है। बेसब्री से इंतजार का समय खत्म होने वाला है। श्री राम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या में रामलला विराजमान होने वाले है। इसी कड़ी में पावंटा साहिब में रामलला प्राणप्रतिष्ठित विराजमान के निमित्त

Oct 1, 2023 - 15:59
 0  71
अयोध्या में हो रहे रामलला स्थापित, पावंटा साहिब में तीन दिन निकलेगी शौर्य जागरण रथ यात्रा......

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब    01-10-2023

हिन्दू धर्म के लिए यह गौरवमयी पल रहने वाला है। बेसब्री से इंतजार का समय खत्म होने वाला है। श्री राम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या में रामलला विराजमान होने वाले है। इसी कड़ी में पावंटा साहिब में रामलला प्राणप्रतिष्ठित विराजमान के निमित्त शौर्य जागरण रथ यात्रा हेतु दो रथ का प्रखण्ड में तीन दिन भ्रमण, प्रवास जिला सिरमौर में पांच दिवस का प्रवास है।

संपूर्ण भारतवर्ष में श्री राम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या में जो जनवरी 2024 को प्रभु श्री रामचंद्र जी को गर्भग्रृह में प्राणप्रतिष्ठित सहित विराजमान करना है। उसी के निमित्त संपूर्ण भारतवर्ष में विश्व हिन्दू परिषद् / बजरंग दल द्वारा प्रत्येक प्रदेश में प्रान्त एवं जिला स्तर पर शौर्य जागरण रथ यात्राओं का आयोजन करवा रहा है। 

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में दिनांक 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2023 तक यह यात्रा होनी निश्चित हुई है। यह शौर्य जागरण यात्रा दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को पांवटा साहिब के प्राचीन श्री राम मन्दिर (देही जी साहिब) परिसर से प्रारंभ होकर जिला सिरमौर के कई प्रखंडों में भ्रमण करती हुई 9 अक्टूबर 2023 को नाहन के चौहान मैदान में संपन्न होगी।

संपूर्ण (रथ) यात्रा में विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख एवं संगठनात्मक जिला नालागढ़, जिला सोलन, जिला सिरमौर के शौर्य जागरण रथ यात्रा प्रमुख दीपक भण्डारी, एवं जिला सिरमौर के यात्रा प्रमुख सतीश कुमार, विभाग मंत्री सोलन एवं जिला रथ यात्रा व्यवस्था प्रमुख विभोर, जिला रथ यात्रा सुरक्षा प्रमुख चौधरी किशोरी लाल, प्रखण्ड यात्रा प्रमुख अधिवक्ता नरेश चौधरी, प्रखण्ड रथ यात्रा सह प्रमुख बहन मंजू शर्मा, प्रखण्ड रथ यात्रा सर्व व्यवस्था प्रमुख अतिकांत वर्मा, प्रखण्ड रथ यात्रा सुरक्षा प्रमुख सुशील तोमर, प्रखण्ड रथ यात्रा सह सुरक्षा रिंकू चौधरी, प्रखण्ड रथ यात्रा सह सुरक्षा प्रमुख संदीप चौहान सहित प्रान्त, विभाग एवं जिला प्रखण्ड,स्तर के प्रमुख दायित्ववान कार्यकर्ता संपूर्ण यात्रा में सम्मिलित रहेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow