अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ने याद किए महर्षि वाल्मीकि , छात्रों ने पेश की कविताएं 

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में वाल्मीकि जयंती बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई। यह दिन महाकाव्य रामायण के रचयिता और पूजनीय ऋषि महर्षि वाल्मीकि की स्मृति में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि वाल्मीकि को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई , जिसके बाद उनके जीवन, शिक्षाओं और साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए भाषण दिए गए। छात्रों ने उनके ज्ञान और मूल्यों को समर्पित भावपूर्ण कविता सुनाईं

Oct 7, 2025 - 19:14
 0  5
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ने याद किए महर्षि वाल्मीकि , छात्रों ने पेश की कविताएं 


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  07-10-2025


अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में वाल्मीकि जयंती बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई। यह दिन महाकाव्य रामायण के रचयिता और पूजनीय ऋषि महर्षि वाल्मीकि की स्मृति में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि वाल्मीकि को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई , जिसके बाद उनके जीवन, शिक्षाओं और साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए भाषण दिए गए। छात्रों ने उनके ज्ञान और मूल्यों को समर्पित भावपूर्ण कविता सुनाईं। 

वाल्मीकि के जीवन और रामायण के बारे में छात्रों के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह और सक्रिय भागीदारी के साथ भाग लिया। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए छात्रों ने विचारोत्तेजक व्याख्यान , सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की , जो आज के समय में वाल्मीकि के आदर्शों की प्रासंगिकता को दर्शाती हैं। वातावरण भक्ति, शिक्षा और प्रेरणा से भरपूर था। विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्य देविंदर साहनी ने इस उत्सव को सार्थक बनाने में छात्रों और शिक्षकों दोनों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों से महर्षि वाल्मीकि द्वारा सिखाए गए सत्य, ज्ञान और धर्म के मूल्यों को आत्मसात करने का आग्रह किया। 
कार्यक्रम का समापन सद्भाव और ज्ञान के संदेश के साथ हुआ, जिससे सभी महान ऋषि के जीवन और कार्यों से प्रेरित हुए।हमारी आदरणीय निदेशक प्रधानाचार्या महोदया ने कहा कि इस विशेष अवसर पर छात्रों को अपनी वाकपटुता का प्रदर्शन करते हुए देखना वाकई आनंददायक रहा। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जी के बचपन के बारे में जानकारी साझा करके सभी को ज्ञान से भर दिया और छात्रों को उनके परिवर्तन और ज्ञान की यात्रा से सीखने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम दर्शाता है कि हम अपनी संस्कृति व आदर्शों पर दृढ़ता से कार्य कर रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow