मां नगर कोटी मेले की जिला सिरमौर में विशेष पहचान , विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया जिला स्तरीय मेले का शुभारंभ

जिला सिरमौर के नारग का प्रसिद्ध एवं पारंपरिक दो दिवसीय जिला स्तरीय मां नगर कोटी मेले का आज विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने मां नगर कोटि देवी की विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया। पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर से मेला मैदान तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें मां नगर कोटी के कारदार, श्रद्धालु तथा स्थानीय लोग शामिल हुए

Mar 30, 2025 - 19:26
Mar 30, 2025 - 19:58
 0  40
मां नगर कोटी मेले की जिला सिरमौर में विशेष पहचान , विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया जिला स्तरीय मेले का शुभारंभ
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  30-03-2025
जिला सिरमौर के नारग का प्रसिद्ध एवं पारंपरिक दो दिवसीय जिला स्तरीय मां नगर कोटी मेले का आज विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने मां नगर कोटि देवी की विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया। पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर से मेला मैदान तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें मां नगर कोटी के कारदार, श्रद्धालु तथा स्थानीय लोग शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने मां नगर कोटी मेले की बधाई देते हुए कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि नारग में आयोजित होने वाला यह जिला स्तरीय नगर कोटी मेला जिला सिरमौर में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि दशकों से इस मेले का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ होता है, जिसमें न केवल नारग तथा पच्छाद क्षेत्र के लोग भाग लेते हैं बल्कि सिरमौर के अन्य क्षेत्रों से भी लोग इस मेले में पहुंचते हैं। 
उन्होंने कहा कि यह मेला देव परंपरा से जुड़ा होने के साथ-साथ आपसी भाईचारा, खेलकूद तथा सांस्कृतिक दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है।उन्होंने कहा कि नारग क्षेत्र नगदी फसलों के उत्पादन के लिए जाना जाता है। विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में पेश किए गए बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि बजट में दूध के दाम बढ़ाने के अतिरिक्त हल्दी के दाम भी बढ़ाए गए हैं जिसके तहत अब सरकार द्वारा कच्ची हल्दी का न्यूनतम मूल्य ₹90 प्रति किलो रखा गया है, जिससे किसानों, बागवानों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। बजट में छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारी के लिए कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने मेला मैदान नारग में मंच निर्माण के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। 
इससे पहले उपाध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन तथा खेलकूद प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। एसडीएम पच्छाद एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय मां नगर कोटी मेला नारग डॉ प्रियंका चंद्रा ने विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार को शॉल टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और इस दो दिवसीय मेले के दौरान आयोजित किया जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री दयाल प्यारी, जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, तहसीलदार पच्छाद प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार नारग विनोद वर्मा, बीडीओ पच्छाद सुनील दत्त, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणबीर पंवार, अध्यक्ष नगर पंचायत राजगढ़ ज्योति साहनी, प्रधान ग्राम पंचायत नारग वैशाली ठाकुर , प्रधान ग्राम पंचायत दीद घलूत प्रमिला शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत वासनी संजीव तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow