अवैध खनन रोकने के लिए राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र पर पुलिस महकमे की पैनी नजर

प्रदेश की सीमावर्ती सिरमौर जिला में अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस महकमा गंभीर है और विशेष रणनीति के तहत ऐसे इलाकों पर नजर रखी जा रही है जहां अवैध खनन की गतिविधियां सामने आती

Apr 15, 2024 - 12:40
 0  16
अवैध खनन रोकने के लिए राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र पर पुलिस महकमे की पैनी नजर

खनन माफिया पर प्रदेश में सिरमौर पुलिस ने सबसे ज्यादा मामले किए दर्ज 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    15-04-2024

प्रदेश की सीमावर्ती सिरमौर जिला में अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस महकमा गंभीर है और विशेष रणनीति के तहत ऐसे इलाकों पर नजर रखी जा रही है जहां अवैध खनन की गतिविधियां सामने आती है। अभी तक बीते तीन माह की बात करें तो सिरमौर पुलिस ने 300 से अधिक खनन माफिया के चालान काटते हुए कई मामले भी दर्ज किए हैं। 

उत्तराखंड व हरियाणा की सीमा से सटा पांवटा साहिब व कालाअंब क्षेत्र ऐसा है जहां अक्सर अवैध खनन की शिकायत आती है पांवटा साहिब की करीब 30 किलोमीटर लंबी सीमाएं हरियाणा व उत्तराखंड से सटी है यहां अक्सर अवैध खनन माफिया सक्रिय रहता है। 

मीडिया से रुबरु हुए जिला के एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस महकमा में पूरी तरह से तैयार है। लगातार छापेमारी कर अवैध खनन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक इस वर्ष 300 से अधिक चालान काटे गए हैं तो वहीं अवैध खनन के मामलों में कई मामले दर्ज भी किए जा चुके है। 

उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी सीमावर्ती इलाकों में पुलिस सतर्क है जहां अवैध खनन करने वालों पर नजर रखी जा रही है तो वहीं शरारती तत्व व नशा तस्करों पर भी पुलिस की पैनी नजर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow