आधार से लिंक करवाएं राशन कार्ड, खाद्य आपूर्ति विभाग ने 30 सितंबर तक बढ़ाई तिथि 

प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा और कई सडक़ों के बंद होने से कई लोग अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी सत्यापन नहीं करवा पाए। ऐसे में खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए राहत

Sep 12, 2023 - 15:48
 0  19
आधार से लिंक करवाएं राशन कार्ड, खाद्य आपूर्ति विभाग ने 30 सितंबर तक बढ़ाई तिथि 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      12-09-2023

प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा और कई सडक़ों के बंद होने से कई लोग अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी सत्यापन नहीं करवा पाए। ऐसे में खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए राहत दी है। राशन कार्ड उपभोक्ता अब 30 सितंबर तक अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी सत्यापन करवा सकते है। 

राज्य के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग ने राशनकार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी सत्यापन की अवधि बढ़ा दी है। प्रदेश में 19 लाख से अधिक राशनकार्ड धारक हैं। आधार और राशनकार्ड में दर्शाई उपभोक्ता की सूचना का आपस में मिलान करने के लिए ई-केवाईसी सत्यापन करवाया जा रहा है। 

निर्धारित समय अवधि के भीतर अगर आधार को राशन कार्ड से जोड़ा न गया तो उपभोक्ताओं के राशन कार्ड बंद हो सकते है। इससे पहले विभाग ने ई-केवाईसी सत्यापन के लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि तय की गई थी। लेकिन अब खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग ने राशन कार्ड का ई-केवाईसी सत्यापन करवाने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है।

निर्धारित समय अवधि के भीतर अगर आधार को राशन कार्ड से जोड़ा न गया तो उपभोक्ताओं के राशनकार्ड बंद हो सकता है। ऐसे उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन का लाभ भी नहीं मिलेगा। 

इसके अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग ने आपदाग्रस्त परिवारों को बड़ी राहत दी है जिसमें अगस्त माह का राशन उपभोक्ता सितंबर माह में ले सकेंगे। विभाग ने ई-केवाईसी की तारीख इसलिए बढ़ाई है, ताकि कोई उपभोक्ता राशन लेने से वंचित न रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow