आपदा से निपटने को 3,000 करोड़ रुपये की योजना तैयार, केंद्र से नहीं मिल रही मदद : सीएम 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शुक्रवार को सेना के एमआई-17 हेलिकाप्टर में जुब्बड़हट्टी से कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। सीएम आपदा प्रभावितों को वितरित करने के लिए अपने साथ राशन भी लेकर गए। मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण से भुंतर व आसपास के क्षेत्रों में बरसात से हुए नुकसान की स्थिति भी जानी

Sep 5, 2025 - 16:09
 0  24
आपदा से निपटने को 3,000 करोड़ रुपये की योजना तैयार, केंद्र से नहीं मिल रही मदद : सीएम 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    05-09-2025

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शुक्रवार को सेना के एमआई-17 हेलिकाप्टर में जुब्बड़हट्टी से कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। सीएम आपदा प्रभावितों को वितरित करने के लिए अपने साथ राशन भी लेकर गए। मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण से भुंतर व आसपास के क्षेत्रों में बरसात से हुए नुकसान की स्थिति भी जानी। 

सीएम ने कुल्लू से मनाली के बीच आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सेना के हेलिकाप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया। इससे पहले भुंतर पहुंचे सीएम ने कहा कि छह दिन बाद मौसम खुला है और प्रदेश में राहत कार्य शुरू कर दिया है। इसमें सेना के हेलिकाप्टरों को भी लगाया गया है। कहा कि मणिमहेश यात्रा पर फंसे करीब 3500 श्रद्धालुओं को सेना के हेलिकाप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में बरसात से भारी नुकसान हुआ है।  प्रदेश सरकार प्रभावितों की हर संभव मदद कर रही है। सरकार अपने संसाधनों में कटौती कर प्रभावितों की मदद कर रही है लेकिन केंद्र सरकार से अभी कुछ भी नहीं मिला है। उन्होंने विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सिर्फ सोशल मीडिया में ही नजर आते हैं। 

भाजपा का कोई भी नेता प्रभावितों के पास नहीं पहुंच रहा है। उनके सात सांसद है लेकिन कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। भाजपा सिर्फ सोशल मीडिया में ब्यानबाजी और कार्टून बनाने में ही नजर आती है। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने के लिए वर्ल्ड बैंक की मदद से 3,000 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है। मंजूरी मिलते ही इस पर काम किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow