एक बेटी पर हिमाचल सरकार देगी दो लाख रुपये , मुख्यमंत्री सुख ने किया बड़ा ऐलान

हिमाचल प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटियों को बचाने के लिए सुक्खू सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने आज हिमाचल प्रदेश में कन्याओं को बचाने के लिए पहल करते हुए घोषणा की है कि प्रदेश में किसी भी परिवार में एक बेटी के जन्म पर हिमाचल प्रदेश सरकार दो लाख रुपये देगी

Oct 5, 2023 - 20:50
 0  150
एक बेटी पर हिमाचल सरकार देगी दो लाख रुपये , मुख्यमंत्री सुख ने किया बड़ा ऐलान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  05-10-2023

हिमाचल प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटियों को बचाने के लिए सुक्खू सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने आज हिमाचल प्रदेश में कन्याओं को बचाने के लिए पहल करते हुए घोषणा की है कि प्रदेश में किसी भी परिवार में एक बेटी के जन्म पर हिमाचल प्रदेश सरकार दो लाख रुपये देगी , जबकि यदि उस परिवार में दो बेटियां होती है तो उस परिवार को हिमाचल प्रदेश सरकार एक लाख रुपये देगी। 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लिंगानुपात काफी कम है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यदि देश की बात करते हैं तो लिंगानुपात के मामले में हिमाचल प्रदेश देश भर में तीसरे स्थान पर है , जिसके चलते प्रदेश में बेटियों की संख्या बढ़ाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। 
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार बेटी को बचाने के लिए आगे आई है। इससे प्रदेश में भ्रूण हत्या जैसे मामलों पर रोक लगेगी। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में सिंगल डॉटर चाइल्ड पर 35000 रुपए देने का प्रावधान है , जबकि अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो लाख रुपये सिंगल डॉटर चाइल्ड पर देने का ऐलान किया है। 
बताते हैं कि प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदम बेटियों को बचाने के लिए हिमाचल प्रदेश का यह कदम कारगर सिद्ध होगा। आपको बता दें कि लिंगानुपात के मामले में हिमाचल का देशभर में तीसरा स्थान पर है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में 1000 लड़कों पर 950 बेटियां ही पैदा हो रही है , जिसके चलते लिंगानुपात को बढ़ाने और बेटियों को बचाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह ऐलान किया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow