करीब डेढ़ साल बाद गंगूराम मुसाफिर की कांग्रेस में वापसी

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर पच्छाद से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले गंगूराम मुसाफिर की आज हिमाचल कांग्रेस में वापसी

Apr 20, 2024 - 13:41
 0  81
करीब डेढ़ साल बाद गंगूराम मुसाफिर की कांग्रेस में वापसी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    20-04-2024

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर पच्छाद से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले गंगूराम मुसाफिर की आज हिमाचल कांग्रेस में वापसी हो गई. मुसाफिर के चुनाव लड़ने की वजह से कांग्रेस की दयाल प्यारी बीजेपी की रीना कश्यप से चुनाव हार गई थी। 

गंगूराम मुसाफिर ने शनिवार को शिमला स्थित राजीव भवन पहुंचकर पूरे दलबल के साथ कांग्रेस में वापसी की. इस दौरान हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी और हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार भी मौजूद रहे। 

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले गंगूराम मुसाफिर की वापसी बेहद अहम है. उनके पार्टी में वापस आने के चलते कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र को भी कांग्रेस भारी बहुमत के साथ जीतेगी. गंगूराम मुसाफिर जिला सिरमौर के तहत आने वाली पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं. वह मंत्री के साथ विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे. जिला सिरमौर शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत आता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow