कारोबारी के लिए छूट : विंटर टूरिस्ट सीजन में पर्यटक स्थलों पर 24 घंटे खुली रहेंगी दुकाने 

हिमाचल में विंटर टूरिस्ट सीजन में पर्यटक स्थलों पर कारोबारी 24 घंटे दुकान खुली रख सकेंगे। चाहे खाद्य वस्तुओं की दुकानें हों या अन्य मल्टीपर्पज स्टोर, यदि कारोबारी दुकान खुली रखना चाहते हैं, तो उन पर कोई बंदिश नहीं होगी

Dec 20, 2023 - 11:14
 0  36
कारोबारी के लिए छूट : विंटर टूरिस्ट सीजन में पर्यटक स्थलों पर 24 घंटे खुली रहेंगी दुकाने 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     20-12-2023

हिमाचल में विंटर टूरिस्ट सीजन में पर्यटक स्थलों पर कारोबारी 24 घंटे दुकान खुली रख सकेंगे। चाहे खाद्य वस्तुओं की दुकानें हों या अन्य मल्टीपर्पज स्टोर, यदि कारोबारी दुकान खुली रखना चाहते हैं, तो उन पर कोई बंदिश नहीं होगी। यहां तक कि शराब ठेके भी इस शेड्यूल का पालन कर सकते हैं। 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ये आदेश टूरिस्ट सीजन को देखते हुए दिए हैं और इन्हें 20 दिसंबर, 2023 से दो जनवरी, 2024 तक लागू किया जाएगा। इस बारे में विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री ने मंगलवार को फाइल साइन की है।

हिमाचल में न्यू ईयर का टूरिस्ट सीजन शिमला, मनाली, डलहौजी और मकलोडगंज जैसे कई पर्यटक स्थलों में अच्छा चलता है। यहां बाहर से आने वाले पर्यटक मार्केट जल्दी बंद होने के कारण परेशान भी होते हैं। सर्दियों में शिमला के माल रोड पर भी देर रात सामान नहीं मिलता। 

इस फीडबैक और कारोबारी की मांग को देखते हुए अब यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल आने वाले पर्यटकों और राज्य की कारोबारियों के हित को देखते हुए एक सीमित अवधि के लिए इस नए आदेश को लागू किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow