कुदरत का कहर : पांगी में भूस्खलन की चपेट में आने से तीन मंजिला मकान क्षतिग्रस्त

किलाड़-संसारी नाला मुख्य मार्ग का डंगा गिरने से हुए भू-स्ख्लन की जद में आकर तीन मंजिला मकान क्षतिग्रस्त होने से तीन परिवार बेघर

Mar 4, 2024 - 13:59
 0  3
कुदरत का कहर : पांगी में भूस्खलन की चपेट में आने से तीन मंजिला मकान क्षतिग्रस्त

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    04-03-2024

जनजातीय उपमंडल पांगी में पिछले तीन दिनों से जारी बर्फबारी अब आफत साबित होने लगी है। रविवार को बर्फबारी के कारण ग्राम पंचायत करयास के प्रगवाल गांव में किलाड़-संसारी नाला मुख्य मार्ग का डंगा गिरने से हुए भू-स्ख्लन की जद में आकर तीन मंजिला मकान क्षतिग्रस्त होने से तीन परिवार बेघर हो गए। 

रविवार दोपहर बाद बर्फबारी के कारण किलाड़-संसारी नाला सडक़ का डंगा गिरने से हुए भूस्ख्लन की जद में आकर निचले हिस्से में देवी सिंह पुत्र दूनी चंद, सुरेश कुमार और राम सिंह पुत्र देवी सिंह का तीनमंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया। 

गनीमत यह रही कि भूस्ख्लन की आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकल आए। तहसीलदार पांगी शांता कुमार ने बताया कि हलका पटवारी को मौके पर जाकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने को कह दिया गया है। पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावितों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow