कोली समाज को संगठित करने के लिए ग्राम स्तर पर अभियान चलाएगी कोली समाज समिति : राज कुमार चौहान 

प्रगतिशील कोली समाज समिति की बैठक जिला मुख्यालय नाहन में समिति के अध्यक्ष राजकुमार चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला भर के कार्यकारिणी सदस्यों ने हिस्सा लिया

Mar 17, 2024 - 18:47
 0  19
कोली समाज को संगठित करने के लिए ग्राम स्तर पर अभियान चलाएगी कोली समाज समिति : राज कुमार चौहान 
यंगवार्ता न्यूज़ -  नाहन  17-03-2024
प्रगतिशील कोली समाज समिति की बैठक जिला मुख्यालय नाहन में समिति के अध्यक्ष राजकुमार चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला भर के कार्यकारिणी सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर कमेटियों का गठन करने का निर्णय लिया गया है जिसमें जिला भर में खंड स्तर पर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। 
प्रगतिशील कोली समाज समिति के अध्यक्ष राजकुमार चौहान ने बताया कि संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया।  उन्होंने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए सभी सदस्य तन्मयता से कार्य करेंगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील वर्मा को शिलाई खंड की सभी पंचायत तथा धनवीर और अतर सिंह को पांवटा खंड , दीपचंद को नाहन खंड में कोली समाज को संगठित करने का कार्य सौंपा गया है। धारटीधार में रामकृष्ण जबकि वनकला पंचायत में धनीराम , श्यामलाल और प्रताप सिंह के अलावा जय गोपाल और ओमप्रकाश को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
जय किशन को सतीवाला पंचायत , निखिल पुंडीर को कालाआम और मोगीनंद पंचायत , शौकीन चंद को सेनवाला और आमवाला पंचायत तथा देवेंद्र व ओम प्रकाश को कटोला सलानी में कमेटी का गठन करने का दायित्व सौंपा गया है। बैठक में दौलत राम  ,  बाबूराम पुंडीर , विनीत पुंडीर , समिति के महासचिव उपेंद्र तोमर , सुनील वर्मा , दीपचंद , धनीराम , शौकीन चंद , निखिल पुंडीर , राजेश चौहान , गोपाल और अमित कुमार पवार आदि उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow