गर्मियों का सीजन शुरू होते ही आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए वन विभाग तैयार 

गर्मियों का सीजन शुरू होते ही आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए वन विभाग तैयार 

Apr 26, 2024 - 13:16
 0  6
गर्मियों का सीजन शुरू होते ही आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए वन विभाग तैयार 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     26-04-2024

गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है ऐसे में आगजनी की घटनायें अधिकतर सामने आती है। जिसके लिए वन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली  है। डीएफओ ऐश्वर्या राज ने बताया की पूरे ब्लॉक को पांच जोन में बांटा गया है।संवेदनशील इलाकों में पंचायत की टीम महिलाओं की टीम साथ ही वन विभाग की पूरी टीम अगजनी की घटनाओं कों रोकने के साथ साथ लोगों कों भी जागरूक करेगी।

उन्होंने बताया की संवेदनशील इलाकों में  वन विभाग के कर्मचारी निगरानी रख रहे है। दरअसल पांवटा साहिब के संवेदनशील इलाकों में वन विभाग की टीम द्वारा पहले ही जागरूकता अभियान शुरू कर दिए गए थे,साथ ही ग्रामीण इलाकों में विभिन्न संस्थानों के साथ बैठकर तैयारी कर दी है ताकि जंगलों और फसलों को आग लगने से बचाया जा सके।

फिलहाल सबसे ज्यादा नुकसान गर्मियों में आगजनी से होता है,पांवटा साहिब मैदानी इलाका है। यहां पर अधिकतर गर्मी  पड़ती है हर वर्ष जंगलों में आगजनी की घटनाएं सामने आती है  लाखों की वन सम्पदा जलकर राख हो जाती है। जंगलों में आग लगनी शुरू हो गयी है फिलहाल खेतोँ में इन दिनों गेहूं की कटाई चली हुई है तो कई दफा गेहूं की फसलें भी जलकर राख हो जाती है।

डीएफओ एश्वर्या राज आम जन-मानव से भी अपील की की जंगलों में आग ना लगाए और बीड़ी सिगरेट का सेवन करते समय सही ढंग से बुझायें। उन्होंने कहा कि अक्सर आग लगने की घटनायें यही से सामने आती है। यदि आगजनिक की घटना पर प्राथमिक स्तर पर काबू किया जाए तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow