परफ्यूम कंपनी में सर्च अभियान के दौरान तीसरी मंजिल के मलबे में मिले दो कंकाल 

झाड़माजरी स्थित परफ्यूम कंपनी में सर्च अभियान के दौरान रविवार को तीसरी मंजिल के मलबे में दो कंकाल मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद नालागढ़ अस्पताल में शिनाख्त के लिए भेज दिया

Feb 11, 2024 - 21:06
 0  35
परफ्यूम कंपनी में सर्च अभियान के दौरान तीसरी मंजिल के मलबे में मिले दो कंकाल 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    11-02-2024

झाड़माजरी स्थित परफ्यूम कंपनी में सर्च अभियान के दौरान रविवार को तीसरी मंजिल के मलबे में दो कंकाल मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद नालागढ़ अस्पताल में शिनाख्त के लिए भेज दिया है। यहां पर अगर शिनाख्त नहीं होती है तो डीएनए टेस्ट कराने के बाद फोरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। 

परफ्यूम कंपनी में लोक निर्माण विभाग, दमकल, पुलिस, एसडीएफआर और प्रदूषण बोर्ड की ओर से सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान तीसरी मंजिल के मलबे से हड्डियों के दो ढांचे मिले। यह कंकाल किसी लापता कामगार के हो सकते हैं। पुलिस ने इन कंकालों को नालागढ़ अस्पताल भेज दिया गया है।

जहां पर परिजनों को बुलाया जाएगा। अगर शिनाख्त नहीं होती है तो इनका डीएनए टेस्ट किया जाएगा। कंपनी में आग लगने के बाद 30 कामगार घायल हो गए थे और 8 लापता हैं। दूसरे दिन दो शौचालयों से चार शव मिल थे। तीन की शिनाख्त हो गई थी। शिनाख्त होने पर तीनों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया था। 

वहीं एक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने सभी लापता कामगारों के परिजनों के डीएनए टेस्ट कराने के बाद जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला जुन्गा भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही चौथे शव का पता चलेगा। लेकिन शव काफी पुराना होने से पुलिस ने शव का डीएनए कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow