परवाणू प्रवेश द्वार पर बंद पड़ी हिमाचल की पहली फूल मंडी में अब प्याज का होगा कारोबार

परवाणू प्रवेश द्वार पर बंद पड़ी हिमाचल प्रदेश की पहली फूल मंडी में अब प्याज का कारोबार होगा। मंडी समिति नेशनल एजेंसियों से ई-नेम पोर्टल के जरिये प्याज की खरीद कर उसे आगे प्रदेश समेत बाहरी राज्यों को सप्लाई भी करेगी

Aug 30, 2023 - 13:24
 0  9
परवाणू प्रवेश द्वार पर बंद पड़ी हिमाचल की पहली फूल मंडी में अब प्याज का होगा कारोबार

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    30-08-2023

परवाणू प्रवेश द्वार पर बंद पड़ी हिमाचल प्रदेश की पहली फूल मंडी में अब प्याज का कारोबार होगा। मंडी समिति नेशनल एजेंसियों से ई-नेम पोर्टल के जरिये प्याज की खरीद कर उसे आगे प्रदेश समेत बाहरी राज्यों को सप्लाई भी करेगी। 

इसमें प्याज की ऑनलाइन नीलामी होगी और इसका भुगतान भी ऑनलाइन 24 घंटे के अंदर किया जाएगा। कारोबार की शुरुआत में मंडी में नासिक का 300 मीट्रिक टन प्याज पहुंचा है, जिससे मंडी समिति ने करीब 40 लाख का कारोबार हुआ है। 

जानकारी के अनुसार फूल मंडी में कारोबार न होने के बाद इस मंडी को बंद कर दिया गया था। वहीं अब इस मंडी को सब्जी मंडी में बदला जा रहा है। इसके तहत यहां से प्याज का कारोबार भी शुरू कर दिया है।  

मंडी की दुकानों में आढ़तियों को भी बिठा दिया है। यहां से प्याज का कारोबार ई-नेम पोर्टल से किया जाएगा। आने वाले दिनों में यहां पर आलू की खरीद और बिक्री को लेकर भी योजना बनाई जा रही है। परवाणू मंडी के प्रभारी राजेश शदाइक ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश समेत अन्य राज्यों में 90 फीसदी प्याज की आपूर्ति को नासिक पूरी कर रहा है। 

वहीं अब नासिक का प्याज नेशनल एजेंसियों के माध्यम से मंडी समिति के आढ़तियों की ओर से खरीदा जाएगा। इसके बाद इसकी सप्लाई चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों को भी दी जाएगी। यह सारा कारोबार ऑनलाइन होगा। परवाणू मंडी में प्याज पहुंचने के बाद इसकी फिर से ऑनलाइन ऑक्शन होगी। अधिक बोली लगाने वाले कारोबारियों को इसे बेचा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow