कालका-शिमला एनएच पर भारी भूस्खलन , सड़क का 40 मीटर हिस्सा ढहा , आवाजाही ठप , सैकड़ों वाहन फंसे 

कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर चक्की मोड़ के पास 40 मीटर हिस्सा ढह गया है, जिससे इस हाईवे पर वाहन आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई

Aug 2, 2023 - 20:02
 0  108
कालका-शिमला एनएच पर भारी भूस्खलन , सड़क का 40 मीटर हिस्सा ढहा , आवाजाही ठप , सैकड़ों वाहन फंसे 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  02-08-2023
कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर चक्की मोड़ के पास 40 मीटर हिस्सा ढह गया है, जिससे इस हाईवे पर वाहन आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। इससे पहले मंगलवार देर रात 2:45 बजे हाईवे चक्कीमोड़ के समीप बंद हो गया था। इसमें निचली लेन का आधे से ज्यादा हिस्सा ढह गया था। अब पैदल चलने तक का रास्ता भी नहीं रहा है। 
 
 
हाईवे पर सैकड़ों वाहन फंस गए हैं।देर रात सड़क का निचली लेन का हिस्सा ढहने से ट्रक समेत छोटे वाहन मौके पर ही फंस गए और लंबा जाम लग गया। लोग भूखे-प्यासे दोपहर तक इधर-उधर भटकते रहे और सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। हालांकि पुलिस को सूचना मिलने के बाद कई छोटी गाड़ियों को वैकल्पिक सड़क से रवाना किया गया। 
 
 
वहीं सड़क को खोलने के लिए फोरलेन कंपनी ने सड़क से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया और करीब 10 घंटे बाद बुधवार दोपहर 12:45 बजे छोटे वाहनों के लिए सड़क खुल पाई, लेकिन करीब 3:00 बजे फिर भूस्खलन से सड़क बंद हुई, जिसे कुछ देर बाद खोल दिया गया। वहीं 4:00 बजे सड़क का बचा हुआ हिस्सा भी ढह गया। 
 
 
जिससे अब यहां पर वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क भी नहीं बची। एनएच खुलने में अब लंबा समय लग सकता है। गौर रहे कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर बारिश के बाद लगातार भूस्खलन हो रहा है। हाईवे पर और ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां सड़क धंसने की आशंका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow