प्रदेश में आज और कल मौसम खराब, बारिश-बर्फबारी के आसार  

हिमाचल में गुरुवार को बारिश-बर्फबारी के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली कडक़ने के साथ बारिश-बर्फबारी की आशंका

Nov 30, 2023 - 13:40
 0  36
प्रदेश में आज और कल मौसम खराब, बारिश-बर्फबारी के आसार  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    30-11-2023

हिमाचल में गुरुवार को बारिश-बर्फबारी के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली कडक़ने के साथ बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है। वहीं, निचले क्षेत्रों में मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान है। 

पहली दिसंबर यानी शुक्रवार को भी प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। हालांकि इस दिन भारी बारिश-बर्फबारी के कोई आसार नहीं है। दो दिसंबर से प्रदेश में मौसम फिर से खुल जाएगा। इसके बाद चार दिसंबर तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की कोई आशंका नहीं है।

प्रदेश के सभी जिलों में चटक धूप खिली रहेगी। बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम मिला जुला रहा। कभी धूप खिली रही, तो कभी बादल छाए रहे। बीते दिनों प्रदेश की ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश के कई क्षेत्रों के तापमान में गिरावट आ गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow