प्राकृतिक आपदा के बाद पटरी पर लौटा पर्यटन कारोबार, प्रदेश के होटलों में 50 फीसदी बुकिंग 

प्राकृतिक आपदा के बाद हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। वीकेंड के लिए होटलों में 50 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है।  शिमला, धर्मशाला, कसौली और चायल में कमरों की एडवांस बुकिंग में इजाफा

Sep 2, 2023 - 13:22
 0  6
प्राकृतिक आपदा के बाद पटरी पर लौटा पर्यटन कारोबार, प्रदेश के होटलों में 50 फीसदी बुकिंग 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     02-09-2023

प्राकृतिक आपदा के बाद हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। वीकेंड के लिए होटलों में 50 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है।  शिमला, धर्मशाला, कसौली और चायल में कमरों की एडवांस बुकिंग में इजाफा हुआ है। 

हालांकि, मनाली अभी कम संख्या में ही सैलानी पहुंच रहे हैं। पर्यटन कारोबार के रफ्तार पकड़ने से प्रदेश के हजारों पर्यटन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। हिल्सक्वीन शिमला में करीब दो माह बाद वीकेंड के लिए होटलों के करीब 50 फीसदी कमरे बुक हुए हैं।

सैलानियों की आमद शुरू होने के बाद होटल कारोबारियों ने छुट्टियों पर भेजा स्टॉफ भी वापस बुलाना शुरू कर दिया है।  पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकतर सैलानियों ने कमरों की बुकिंग की है। मैक्लोडगंज में धर्मगुरु दलाईलामा की प्रार्थना सभा के चलते होटल एडवांस में बुक हो चुके हैं। 

धर्मशाला में भी बीते दो माह से पर्यटकों की आवाजाही बंद थी। सोलन जिले के कसौली में पिछले सप्ताह से ही सैलानियों की आमद बढ़नी शुरू हो गई थी, इस हफ्ते कमरों की बुकिंग और अधिक बढ़ने वाली है। 

बड़ी संख्या में सैलानी चायल का भी रुख करने वाले हैं। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसियेशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि वीकेंड पर शिमला में टूरिस्ट की आमद बढ़नी शुरू हो गई है।  

पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते कमरों की बुकिंग 50 फीसदी से ऊपर पहुंचने की उम्मीद है। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज-धर्मशाला में अभी भी होटल वीरान पड़े हुए है। शुक्रवार को पर्यटन नगरी के होटलों में मात्र 10 फीसदी होटल बुकिंग दर्ज की गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow