बीबीएन में करीब 60 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में 85 उद्यमियों और कारोबारियों को नोटिस जारी

बीबीएन में करीब 60 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में 85 उद्यमियों और कारोबारियों को नोटिस जारी हुए हैं। केंद्रीय माल एवं सेवा कर मंडल बद्दी ने 60 और राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 25 कारोबारियों को नोटिस जारी

Jan 22, 2024 - 12:16
 0  47
बीबीएन में करीब 60 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में 85 उद्यमियों और कारोबारियों को नोटिस जारी

यंगवार्ता न्यूज़ -  सोलन     22-01-2024

बीबीएन में करीब 60 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में 85 उद्यमियों और कारोबारियों को नोटिस जारी हुए हैं। केंद्रीय माल एवं सेवा कर मंडल बद्दी ने 60 और राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 25 कारोबारियों को नोटिस जारी किए हैं। इन सभी मामलों की दोनों विभाग गहनता से जांच कर रहे हैं। 

इन कारोबारियों में बीबीएन के कुछ नामी उद्योग भी शामिल हैं। जीएसटी कर वसूली में खामियां होने से इसका फायदा कई कारोबारी उठा रहे हैं। केंद्रीय माल एवं सेवा कर मंडल की बद्दी इकाई 60 ऐसे मामलों की जांच कर रही है। वहीं राज्य कर एवं आबकारी विभाग भी 25 मामलों की तफ्तीश में जुटा है।

केंद्रीय माल एवं सेवा कर मंडल की बद्दी इकाई का मानना है कि यह सभी मामले फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के हैं, जबकि यहां पर सामान भी आया है। जब सामान कारोबारियों के पास पहुंचा तो पहले बिल जीएसटी के साथ लिया और अपना आईटीसी ले लिया। लेकिन जिस सप्लायर ने कंपनी को माल भेजा, उसने जीएसटी जमा ही नहीं करवाया। 

कई मामलों में 40-40 पंजीकृत कंपनियों से माल की सप्लाई दिखाई गई है। आईटीसी लेने के चक्कर में एक आदमी ने कई-कई कंपनियां बनाईं। उसी सामान को अलग-अलग कंपनियों में दिखाया गया। जबकि मौके पर यह कंपनियां होती नहीं हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow