बूथ लेवल अधिकारियों व पर्यवेक्षकों को मतदान संबंधी पूर्वाभ्यास संपन्न 

लोक सभा चुनाव -2024 के मतदान संबंधि किए जाने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं को लेकर आज अम्बेडकर भवन राजगढ़ में बूथ लेवल अधिकारियों व पर्यवेक्षकों के लिए पूर्वाभ्यास करवाया

Apr 24, 2024 - 15:27
 0  7
बूथ लेवल अधिकारियों व पर्यवेक्षकों को मतदान संबंधी पूर्वाभ्यास संपन्न 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ     24-04-2024

लोक सभा चुनाव -2024 के मतदान संबंधि किए जाने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं को लेकर आज अम्बेडकर भवन राजगढ़ में बूथ लेवल अधिकारियों व पर्यवेक्षकों के लिए पूर्वाभ्यास करवाया गया। यह पूर्वाभ्यास सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रªीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार राजगढ़ उमेश शर्मा की देखरेख में करवाया गया।

पूर्वाभ्यास के दौरान तहसीलदार उमेश शर्मा व निर्वाचन कानूनगों मनोज चौहान ने चुनाव संबंधी विभिन्न पहलूओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में मतदान कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अवश्य अध्ययन कर लें ताकि चुनाव प्रक्रिया संबंधी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए।

उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से ही मतदान करने की विशेष व्यवस्था प्रदान की गई है। इस संदर्भ में इन मतदाताओं से सहमति भी लेनी होगी कि उन्होंने घर से ही वोट डालना है या मतदान केन्द्र में। 

सभी बूथ लेवर अधिकारी विकलांग व 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की रिपोर्ट तैयार कर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पच्छाद के कार्यालय में 30 अप्रैल तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow