राजकीय महाविद्यालय कफोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ

राजकीय महाविद्यालय कफोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह द्वारा किया गया

Mar 11, 2025 - 16:31
 0  17
राजकीय महाविद्यालय कफोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - कफोटा     11-03-2025

राजकीय महाविद्यालय कफोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह द्वारा किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक सेवा, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।

कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दिनेश कुमार शर्मा ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। 

जिससे विद्यार्थियों में सेवा भावना और टीम वर्क की भावना विकसित होगी।यह शिविर युवाओं को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए, राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow