रामपुर की दलाश पंचायत के रठोह गांव में तीन मंजिला मकान जलकर राख,घटना में लाखों का नुकसान 

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल रामपुर की दलाश पंचायत के रठोह गांव में तीन मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग से मकान के अंदर रखा सारा सामान भी जल गया

Nov 19, 2025 - 13:43
 0  11
रामपुर की दलाश पंचायत के रठोह गांव में तीन मंजिला मकान जलकर राख,घटना में लाखों का नुकसान 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   19-11-2025

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल रामपुर की दलाश पंचायत के रठोह गांव में तीन मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग से मकान के अंदर रखा सारा सामान भी जल गया।

हादसे के समय मकान में किराये पर रह रहे कामगार मौजूद थे। मजदूर समय रहते घर से बाहर निकल गए। आग मंगलवार रात करीब 11:00 बजे लगी।

आग लगने का एहसास होते ही कामगार बाहर निकल गए। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बुधवार सुबह राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow